कोरोना वायरस को ख़त्म मानना घातक हो सकता है: WHO
टीम इंस्टेंटखबर
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी जारी की है कोरोना वायरस को खत्म मानना घातक हो सकता है। चीन और यूरोप के कई देशों में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं।
भारत में भी एक्सपर्ट्स चौथी लहर की आशंका जाता रहे हैं। यूरोप और दक्षिण-पूर्व एशिया में कोरोना की रफ्तार फिर से बढ़ गई है। चीन, हांगकांग, सिंगापुर और दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के संक्रमण में वृद्धि देखी जा रही है। यहां डेल्टा के साथ-साथ ओमिक्रॉन वैरिएंट के कारण एक नई लहर हावी हो रही है।
चीन में 14 महीने बाद कोरोना ने दो की जान ली है। वहीं, हॉन्ग कॉन्ग में कुल केस 10 लाख पार कर गए, जिनमें से 97% केस कोरोना के नए वेरिएंट का है। सिंगापुर में शनिवार को 10,244 नए मामले दर्ज किए गए। इससे यहां कुल मामले 1,007,158 हो गए हैं। वहीं हांगकांग में शनिवार को 16,597 नए मामले सामने आए हैं।
डब्ल्यूएचओ के दिए आंकड़ों में कोरोना मामलों में वृद्धि का हवाला दिया गया है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि कोविड -19 महामारी के अंत को एक लंबा रास्ता तय करना था। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा कि कोरोना के आंकड़ों में यह उछाल ‘टिप ऑफ द आइसबर्ग’ है यानी स्थिति जैसी दिख रही है, असल तस्वीर उससे ज्यादा भयावह है।