टीम इंस्टेंटखबर
पांच राज्यों में करारी हार झेलने के बाद कांग्रेस के अंदर बढ़ती गुटबाज़ी की खाई को पाटने के लिए जी 23 के नेता गुलाम नबी आजाद ने आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की है.

गुलाम नबी आजाद ने 10 जनपद से निकलने के बाद मीडिया को बताया कि सोनिया गांधी से आने वाले चुनावों को लेकर कुछ चर्चा हुई है. उन्होंने जोर देकर कहा कि आने वाले चुनावों में एकजुट होकर लड़ा जाएगा जिससे दूसरे दलों को हराया जा सके.

वैसे इससे पहले फोन पर भी दो बार सोनिया, गुलाम नबी से बात कर चुकी हैं. तब भी कांग्रेस में जारी अंदरूनी लड़ाई को कम करने की कोशिश थी. इस प्रयास में राहुल गांधी भी एक सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने भी जी 23 के नेताओं से संपर्क साधा है. उन्होंने भूपेंद्र हुड्डा से 45 मिनट की एक अहम मुलाकात की है, किन मुद्दों पर चर्चा हुई, ये अभी स्पष्ट नहीं है.

हाल में हुए विधानसभा चुनावों मिली हार के बाद सबसे पहले विरोध के सुर वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल की तरफ से देखने को मिले थे. उन्होंने एक अखबार को इंटरव्यू में साफ कह दिया था कि कांग्रेस को अब नेतृत्व परिवर्तन की जरूरत है. वहीँ CWC के नेताओं ने एक सुर में कपिल सिब्बल पर निशान साधा.