चिदंबरम ने भी साधा प्रियंका पर निशाना
टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश विधानसभ के चुनाव में कांग्रेस की दुर्गति पर जहाँ पार्टी का बग़ावती धड़ा (जी 23) मुखर है वहीँ गाँधी फैमिली समर्थक और करीबी भी सीधे निशाना साधने लगे हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने हालिया चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हालत के लिए सीधे सीधे प्रियंका गाँधी पर निशाना साधा है.
एक इंटरव्यू में चिदंबरम ने कहा कि राज्य में पार्टी का पुनर्निर्माण और चुनाव में जाना, दोनों बातों का एकसाथ होना पार्टी को भारी पड़ा. चिदंबरम ने कहा कि यूपी में कांग्रेस पार्टी मरणासन पर है उसे पहले ज़िंदा करना ज़रूरी, मुकाबले में उतरना नहीं। चिदंबरम ने कहा यूपी में कांग्रेस की इस हार के लिए गाँधी परिवार ज़िम्मेदार नहीं बल्कि जिसे यूपी की ज़िम्मेदारी दी गयी थी वह ज़िम्मेदार है. चिदंबरम का इशारा प्रियंका वाड्रा की ओर था.
उन्होंने साफ़ तौर पर कहा कि “यूपी के प्रभारी लोगों ने एक ही समय में दो काम करने की कोशिश की. पहला पार्टी का पुनर्निर्माण और दूसरा चुनाव लड़ना. मैंने उन्हें चेतावनी दी थी कि दोनों एक ही समय में नहीं हो सकते. पार्टी का पुनर्निर्माण पहले होना चाहिए और चुनाव में जाना बाद में हो सकता है. लेकिन दुर्भाग्य से पार्टी का पुनर्निर्माण और चुनावी लड़ाई एक ही समय में हुई.”
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी वाड्रा को तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चार साल पहले उत्तर प्रदेश में पार्टी के पुनर्निर्माण का काम सौंपा था. वे चुनाव प्रचार के दौरान खुले तौर पर दोनों काम करने की बात कर रही थीं. हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में पार्टी का व्यावहारिक रूप से सफाया हो गया. वह 2017 में जीती गईं सात सीटों में से पांच हार गई. पार्टी का वोट शेयर घटकर 2.4 फीसदी पर सिमट गया.