कश्मीर फाइल्स मुफ्त देखने के चक्कर में तीन लोगों को लगा 30 लाख का चूना
टीम इंस्टेंटखबर
फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ विवाद के साथ खूब चर्चा में है और इसी के चलते लोगों की रूचि फिल्म को लेकर कुछ ज्यादा ही बढ़ी हुई है। अब इसी का फायदा साइबर अपराधी भी उठाने में लग गए हैं। जानकारी के अनुसार फिल्म को फ्री डाउनलोड के चक्कर में तीन लोगों को तीस लाख रूपये का चूना लग चूका है.
दरअसल ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जहां लोगों के मोबाइल फोन पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ के नाम पर फर्जी लिंक भेजे जा रहे हैं। इसके लिए फर्जी लिंक भेजे जा रहे हैं। जैसे ही कोई यूजर लिंक पर क्लिक करता है, उसके फोन की निजी जानकारी साइबर अपराधियों के पास पहुंचने लगती है। इसके बाद बैंक खातों से पैसे उड़ा लिए जाते हैं।
नोएडा के एडिशनल डिप्टी कमीशनर रणविजय सिंह ने बताया कि 24 घंटे में तीन लोग पुलिस स्टेशन पहुंचे और सभी ने ऐसे साइबर अपराध की शिकायत दर्ज करवाई है। तीनों ही लोग इस गलती से कुल मिलाकर 30 लाख रुपये गंवा चुके हैं। उन्होंने इस फिल्म से संबंधित व्हाट्सप्प स्कैम के बारे में मोबाइल यूजर्स को चेतावनी दी है।