कश्मीर फाइल्स बन सकती है तो लखीमपुर फाइल्स क्यों नहीं? अखिलेश का सवाल
टीम इंस्टेंटखबर
जम्मू-कश्मीर पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर देशभर में हलचल है. सरकार और भाजपा की इस फिल्म दिलचस्पी के बाद भाजपा शासित राज्यों में इस फिल्म टैक्स फ्री किया जा रहा है. इस फिल्म को टैक्स फ्री करने वाले राज्यों में उत्तर प्रदेश का भी नाम है.
इससे पहले बीजेपी शासित राज्यों गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक और मध्य प्रदेश और गोवा में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है. इनके साथ ही त्रिपुरा और उत्तराखंड में टैक्स फ्री कर दिया गया है. अब बीजेपी नेता ने दिल्ली में भी फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की है.
इस फिल्म को लेकर बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ को लेकर कहा कि अगर कश्मीर फाइल्स बन सकती है. तो लखीमपुर में जीप से कुचलने वाली घटना पर लखीमपुर फाइल्स क्यों नहीं बन सकती. उन्होंने कहा कि यहां के पड़ोसी जिले में किसानों को जीप से कुचल दिया गया था. समय आए और इस हिंसा की भी फिल्म बने.
प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस फिल्म की खूब तारीफ है.