कमलेश ने छोड़ी हिन्दू महासभा, त्रिदंडी पहुंचे चुनाव आयोग
दो गुटों ने पहले ही दे दिये थे पार्टी एकजुटता का सहमति पत्र
नई दिल्ली। अखिल भारत हिन्दू महासभा में बीते बारह वर्षों से विवादों का संक्रमणकाल अब खत्म हो गया है। विवादित टिप्पणी को लेकर चर्चा में आये हिन्दू महासभा के नेता कमलेश तिवारी ने हिन्दू महासभा से नाता तोड़ लिया है और इसके साथ उनके गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामानुजा व्रतधर जीयर स्वामी (त्रिदंडी स्वामी) ने आज चुनाव आयोग पहंुच कर हिन्दू महासभा की एकजुटता पर सहमति दे दी। इससे पहले बीते ग्यारह जनवरी को दिनेश चन्द्र त्यागी, चन्द्र प्रकाश कौशिक और कानूनी लड़ाई लड़ रहे पण्डित बाबा नन्द किशोर मिश्र पार्टी के एकीकरण के लिये सहमति पत्र दे चुके है। अब चुनाव आयोग के आदेश पर पार्टी की निगाहें लग गयी है। चुनाव आयोग में दिये गये सहमति पत्र के अनुसार न्यायालय में पार्टी अध्यक्ष पद को लेकर विचाराधीन सभी विवाद वापस लेने के साथ पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश चन्द्र त्यागी को तदर्थ अध्यक्ष के तौर सहमति बनी है और इन्हीं के नेतृत्व में अगले छह माह में अखिल भारत हिन्दू महासभा के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव कराया जायेगा। इससे पहले त्रिदंडी स्वामी आज दोपहर चुनाव आयोग में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश चन्द्र त्यागी और कानूनी लड़ाई लड़ रहे पण्डित बाबा नन्द किशोर मिश्र के साथ पहंुचे और आयोग के प्रधानसचिव वीरेन्द्र कुमार को अपने हस्ताक्षरित पत्र को सौंपकर पार्टी की एकजुटता के लिये किये जा रहे प्रयासों का समर्थन किया। उल्लेखनीय है कि बीते ग्यारह इसी माह ग्यारह जनवरी को हिन्दू महासभा में चले आ रहे विवादों को खत्म कर सहमति का पत्र चन्द्र प्रकाश कौशिक, पं0 बाबा नन्द किशोर मिश्र और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेशचन्द्र त्यागी ने संयुक्त रूप से पहले ही पत्र सौंप चुके है, उसी क्रम में आज त्रिदंडी स्वामी ने भी पार्टी में सभी विवादों को दरकिनार करते हुये चुनाव आयोग में अपनी सहमति भी देने पहंुचे थे। वहीं एकमात्र स्वामी चक्रपाणि रह गये है, जिन्हें उच्च न्यायालय नई दिल्ली ने वाद संख्या 522/2011 के निर्णय में पार्टी का सदस्य ही मानने से इंकार करते हुये राष्ट्रीय अध्यक्ष भी मानने से इंकार कर चुका है और उच्च न्यायालय के इस निर्णय के खिलाफ उच्चतम न्यायालय भी दाखिल की गयी चक्रपाणि की एसएलपी को खारिज कर चुका है। पार्टी की एकजुटता को लेकर कानूनी लड़ाई लड़ने वाले पण्डित बाबा नन्द किशोर मिश्र के अनुसार अखिल भारत हिन्दू महासभा में अब कोई गुट नहीं रह गया है, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश चन्द्र त्यागी को पाटी्र का तदर्थ इकाई का अध्यक्ष सभी लोगों ने मान लिया है और अगले छह माह के अन्दर हिन्दू महासभा के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव कराया जायेगा। इससे आज बदले इस घटनाक्रम के पहले कल कमलेश तिवारी ने हिन्दू महासभा ने नाता तोड़ लिया है और हिन्दू समाज पार्टी का गठन किया है।