कराची टेस्ट में कंगारुओं की पकड़ मज़बूत, 148 रन पर ढेर हुआ पाकिस्तान
स्पोर्ट्स डेस्क
कराची टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को एक के बाद एक पवेलियन भेजकर मैच का नक्शा ही बदल दिया. ऑस्ट्रेलिया के 556 रनों के जवाब में पूरी पाकिस्तान टीम 148 रन पर आउट हो गई और पहली पारी में मेहमान टीम को 408 रनों की बढ़त मिली।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दोबारा बल्लेबाज़ी कराने के बजाय बल्लेबाजी करने का फैसला किया और तीसरे दिन के अंत में दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाए। उस्मान ख्वाजा 35 रन बनाकर पिच पर हैं जबकि मारिन 37 रन बनाकर पिच पर हैं।
तीसरे दिन जब पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के 556 रनों के जवाब में खेल शुरू किया तो राष्ट्रीय टीम की बैटिंग लाइन रेत की दीवार साबित हुई. बाबर आजम ने सबसे अधिक 36 रन बनाए.
अब्दुल्ला शफीक और इमाम-उल-हक ने खेल की शुरुआत की लेकिन अब्दुल्ला शफीक 13 रन पर रन आउट हो गए। पाकिस्तान की बैटिंग लाइन शुरुआती ओवरों में रेत की दीवार साबित हुई और तीसरे नंबर पर आने वाले अज़हर अली सिर्फ 14 रन ही बना सके . फवाद आलम जीरो पर आउट हुए । मोहम्मद रिजवान और फहीम अशरफ भी टीम को कोई सहयोग नहीं दे सके।
इससे पहले पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और लगातार 2 दिन बल्लेबाजी जारी रखी। हालांकि तीसरे दिन की शुरुआत में पारी 556 रन पर घोषित की गई।