शत्रुघ्न सिन्हा को लोकसभा, बाबुल सुप्रियो को विधानसभा भजने की तैयारी में ममता
टीम इंस्टेंटखबर
प्रसिद्ध फिल्म स्टार शत्रुघ्न सिन्हा को ममता बनर्जी ने आसनसोल लोकसभा सीट और बाबुल सुप्रियो को बालीगंज विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस का उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया है.
बता दें कि बंगाल की आसनसोल संसदीय सीट और बालीगंज विधानसभा सीट पर 12 अप्रैल को उपचुनाव होंगे जबकि 16 अप्रैल को नतीजे जारी किए जाएंगे. पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद चुनाव आयोग ने उपचुनाव की तारीख का ऐलान शनिवार को किया था. पिछले साल बाबुल सुप्रियो ने अपनी लोकसभा सीट आसनसोल से इस्तीफा दे दिया था. बाद में उन्होंने बीजेपी छोड़ तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया था। अब उन्हीं की खाली हो चुकी सीट पर उपचुनाव होने जा रहे हैं.
बाबुल सुप्रियो साल 2014 और 2019 में लगातार दो बार आसनसोल लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर सांसद नियुक्त हुए थे. 2019 में बाबुल सुप्रियो ने टीएमसी की उम्मीदवार मुनमुन सेन को 1,97,637 वोटों से हराया था. पिछले साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. बाबुल सुप्रियो भी केंद्रीय मंत्री और सांसद पद से इस्तीफा देकर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे.
ममता बनर्जी ने रविवार को ट्वीट किया, “अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की ओर से यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि आसनसोल से लोकसभा उपचुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रसिद्ध अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा हमारे उम्मीदवार होंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रसिद्ध गायक श्री बाबुल सुप्रियो, बालीगंज से विधानसभा उपचुनाव में हमारे उम्मीदवार होंगे. जय हिंद, जय बांग्ला, जय मां- माटी- मानुष. यूपी में वोट की जीत के बाद बीजेपी सरकार तुरंत अपना गिफ्ट कार्ड लेकर आई! यह कर्मचारी भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर को चार दशक के निचले स्तर तक कम करने का प्रस्ताव देकर तुरंत खुद को बेनकाब करता है.