रूस में फेसबुक के मेटा प्लेटफॉर्म्स को बताया गया “चरमपंथी संगठन”
टीम इंस्टेंटखबर
रूस ने फेसबुक के मालिकाना हक वाली कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ शुक्रवार को एक आपराधिक मामला दर्ज किया है। बता दें कि मेटा ने रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले के बाद अभद्र भाषा से जुड़े अपने नियमों को बदल दिया है ताकि यूज़र्स रूस के इस कदम का विरोध कर सकें।
गौरतलब है कि यूक्रेन पर रूस के हमले के दो सप्ताह बाद, मेटा के प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा था कि कंपनी ने राजनीतिक संबोधनों और टिप्पणियों के लिए अपने नियमों में अस्थायी रूप से आसान कर दिया है। नए नियमों के बाद “रूसी आक्रमणकारियों को मौत” जैसी पोस्ट्स की अनुमति दी गई है। हालांकि मेटा का दावा है कि नए नियम रूसी नागरिकों के खिलाफ हिंसा के लिए उकसावने की अनुमति नहीं देगा।
मेटा ने कहा कि इस अस्थायी परिवर्तन का उद्देश्य राजनीतिक अभिव्यक्ति के रूपों की अनुमति देना है, जिन्हें आम तौर पर कंपनी के नियमों का उल्लंघन माना जाता है।
इस मामले की जांच कर रही रूसी अधिकारियों की विशेष समिति ने कहा, “सोशल नेटवर्क फेसबुक और इंस्टाग्राम की मालिकाना अमेरिकी कंपनी मेटा द्वारा रूसी संघ के नागरिकों की हत्या और उनके खिलाफ हिंसा को उकसाने जैसा अवैध कदम उठाया गया है, इसलिए इसे “चरमपंथी संगठन” के रूप में नामित करने की मांग उठाई गई है।”