बीजेपी को यूपी में जनता का नहीं मशीन का मैनडेट मिला है: ममता बनर्जी
टीम इंस्टेंटखबर
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज यूपी चुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा को यूपी में जनता का नहीं मशीन का मैनडेट मिला है, साथ ही कहा कि अखिलेश को मायूस होने की ज़रुरत नहीं, उन्हें जनता के बीच जाना चाहिए और EVM को लेकर भाजपा की धोखाधड़ी के बारे में बताना चाहिए।
मायावती ने बनारस EVM कांड पर बात करते हुए कहा कि इस मामले में बहुत सी शिकायतें दर्ज कराई गयीं, एक अधिकारी भी सस्पेंड हुआ, इन सब मामलों की जांच होनी चाहिए। ममता ने कहा कि मुझे लगता है कि अखिलेश को हराया गया है.
ममता ने कहा भाजपा ने बंगाल में भी यह सब करने की कोशिश की थी मगर हम लोग EVM की सही ढंग से निगरानी करते हैं लेकिन यूपी में EVM मशीन की निगरानी का कोई तरीका नहीं है. ममता ने मांग कि EVM की फॉरेंसिक जाँच होनी चाहिए ताकि पता चल सके यह वही मशीनें हैं जो पोलिंग में इस्तेमाल हुई थीं.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी भाजपा को पॉपुलिस्ट मैनडेट नहीं मिला है बल्कि मशीनरी का मैनडेट मिला है.