मज़दूरों के मसीहा सोनू सूद की बहन भी हारीं चुनाव
टीम इंस्टेंटखबर
पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी प्रचंड बहुमत की ओर जा रही है। कांग्रेस के दिग्गज नेता सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, पार्टी के प्रदेश प्रमुख नवजोत सिंह सिद्घू को भी हार का सामना करना पड़ा। वहीं, फिल्म अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका भी चुनाव हार गई। मालविका को मोगा सीट से आप प्रत्याशी डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा ने हराया। अमनदीप कौर ने 20 हजार से ज्यादा वोटों से मालविका को हराया है।
बता दें कि मोगा विधानसभा सीट शुरू से ही पंजाब की अहम सीट मानी जाती है। 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने इस सीट से जीत दर्ज की थी। कांग्रेस के हरजोत कमल सिंह ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रमेश ग्रोवर को कड़े मुकाबले में 1764 वोटों से हरा दिया था।
वहीं, मालविका सूद इस साल 10 जनवरी को कांग्रेस में शामिल हुई थीं. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की मौजूदगी में मालविका ने कांग्रेस का हाथ थामा था। अभिनेता सोनू सूद ने अपनी बहन को जिताने के लिए चुनाव प्रचार भी किया था. हालांकि, मालविका चुनाव हार गईं।