जब तक जातीय भेदभाव वाली मानसिकता है तब तक समाज में असमानता बनी रहेगी : लक्ष्य
सीतापुर
लक्ष्य की सीतापुर टीम ने बहुजन जागरूकता अभियान के तहत एक कैडर कैम्प का आयोजन सीतापुर के ब्लॉक रेउसा के गांव पतरासा में किया। जिसमें गांव वासियों ने बढ़चढकर हिस्सा लिया ।
समाज में जातीय भेदभाव वाली मानसिकता एक ऐसी व्यवस्था है जो निरंतर समाज में किसी न किसी रूप में समाज के नीचे पायदान पर बैठे लोगों को सताती रहती है। इस व्यवस्था में मुट्ठी भर लोग देश की ज्यादातर धनधरती पर कुंडली मारकर बैठे हुए है और अपने धनाढ्य के बल पर बहुजन समाज के लोगों का शोषण करते रहते है तथा उनको सामाजिक व आर्थिक तौर पर सबसे अंतिम पायदान पर धकेलते रहते है l न्याय भी उनसे कोसो दूर रहता है इसका मुख्य कारण है कि शासन प्रशासन में ज्यादातर लोग इसी मानसिकता के है अर्थात् जब तक जातीय भेदभाव वाली मानसिकता है तब तक समाज में असमानता बनी रहेगी। यह बात लक्ष्य की महिला कमांडरों ने अपने संबोधन में कही।
उन्होंने समाज के लोगों से कहा कि अगर असमानता व शोषण से निजात पाना है तो एकजुट होना होगा तथा समाज को जागरूक करना होगा और मान्यवर कांशीराम साहब जैसी ईमानदारी व लगन का परिचय देना होगा ।
इस कैडर कैंप में लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या, संघमित्रा गौतम, मुन्नी बौद्ध व लक्ष्य यूथ कमांडर विनोद चौधरी, शैलेंद्र राज, विनय प्रेम ने हिस्सा लिया l
इस कैडर कैंप का आयोजन डॉ सुधीर गौतम, कुलदीप भार्गव, विपिन कुमार, संजय कुमार, वीरेंद्र कुमार ने किया l