रूस-यूक्रेन युद्ध में भी वोट तलाश कर रही है मोदी सरकार: राकेश टिकैत
टीम इंस्टेंटखबर
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भारत सरकार यूक्रेन युद्ध संकट में भी वोट तलाश कर रही है। वहां फोटो सेशन चल रह है जो सरकार के पक्ष में बोलता है उस छात्र को दिखाया जाता है।
किसान आंदोलन पर कहा कि अगर सरकार किसी पार्टी की होती तो बात अवश्य करती क्यों देश कोरिया की ओर बढ़ रहा है। क्या दुनिया का किंग जोंग भारत में पैदा होगा।
यदि चुनाव हर साल हो सकता है तो गन्ने का भुगतान भी हर साल हो सकता है। देश में एक बड़े आंदोलन की जरूरत है उससे कुछ बदलाव हो सकता है। दिल्ली में मुकदमे वापसी पर बोले कि हां बताया है कि कुछ मुकदमे वापस हुए है और कुछ मुकदमे छोड़े दिए है उनकी डिटेल मंगवाई है।
राकेश टिकैत ने यूक्रेन युद्ध पर कहा कि यूक्रेन में जो सरकार वोट तलाश रही है। भारत सरकार छात्रों में वोट तलाश कर रही है कि वहां से जितने आएंगे उनसे बयानबाजी करा रही है।
जो सरकार के पक्ष में बयान देते हैं वे दिखा रहे हैं और जो असलियत बता रहे हैं उसे नहीं दिखा रहे हैं , क्या यह समय भी छात्रों से पैसा कमाने का है।