वाराणसी पहुँचने पर ममता बनर्जी को भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिखाए गए काले झंडे
टीम इंस्टेंटखबर
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी वाराणसी पहुंचना भाजपा को पसंद नहीं आया. दरअसल वाराणसी पहुंचने के बाद सीएम ममता बनर्जी गंगा आरती के लिए दशाश्वमेध घाट पहुंचीं. जहाँ भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ ने उन्हें घेर लिया और काले झंडे दिखाकर नारेबाजी लड़ने लगे. इस बीच ममता बनर्जी ख़ामोशी से खड़ी मुस्कराती रहीं। गौरतलब है कि ममता बनर्जी अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी के साथ कल चुनावी रैली करेंगी.
वहीँ ममता बनर्जी को काले झंडे दिखाने पर अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा – “भाजपा के बिगड़े हालात हैं क्योंकि दीदी-भइया साथ हैं.” सपा नेता ने लिखा- “भाजपा प.बंगाल में हुई शर्मिंदा हार के सदमे से अभी भी नहीं उबरी है, इसीलिए सुश्री ममता बनर्जी जी को बनारस में काले झंडे दिखा रही है. ये भाजपाइयों की हताशा का ही दूसरा रूप है क्योंकि वो जानते हैं कि वो उप्र भी बुरी तरह हार रहे हैं.”
इससे पहले कोलकाता में एक प्रेस वार्ता के दौरान ममता बनर्जी ने कहा, ‘‘मैं समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव के लिए प्रचार करने वाराणसी जा रही हूं. मैं विश्वनाथ मंदिर घाट भी जाऊंगी और वहां दीया जलाऊंगी.’’