गुजरात टाइटन्स को लगा बड़ा झटका, जेसन रॉय ने आईपीएल से नाम लिया वापस
स्पोर्ट्स डेस्क
इंडियन प्रीमियर लीग में पहली बार मैदान में उतर रही गुजरात टाइटन्स की टीम को बड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय ने इस बार के आईपीएल में नहीं खेलने का फैसला किया.
गुजरात टाइटन्स के लिए ये पहला सीजन है. जेसन रॉय ने अब एक लंबा नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने आईपीएल में हिस्सा नहीं लेने का कारण बताया है.
जेसन रॉय ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘भारी दिल के साथ मैंने इस साल आईपीएल में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है. मैं टीम मैनेजमेंट और हार्दिक का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने आईपीएल ऑक्शन में मुझपर भरोसा जताया. पिछले तीन साल से दुनिया में जो भी हो रहा है, उसका मुझपर काफी प्रभाव पड़ा है’.
जेसन रॉय ने अपने ट्वीट में कहा कि मुझे लगता है कि यही सही वक्त है जब मुझे अपने परिवार के साथ समय व्यतीत करना चाहिए. आने वाले दो महीनों में मेरा शेड्यूल और भी बिजी होने जा रहा है. मैं गुजरात के सारे मैच देखूंगा और सपोर्ट करूंगा, ताकि वह पहले ही सीजन में ट्रॉफी जीत सके.’
इंग्लैंड के बल्लेबाज ने लिखा कि वह सभी का शुक्रिया करते हैं, जिन्होंने उनके इस फैसले का सम्मान किया. आपको बता दें कि जेसन रॉय को गुजरात टाइटन्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था, यही उनका बेस प्राइस भी था. अब जेसन रॉय की जगह गुजरात को एक ओपनर की जरूरत होगी. वैसे गुजरात titans के दूसरे खिलाडियों के देंखे तो जेसन रॉय का बेस प्राइस पर बिकना, न बिकने के समान है. जेसन रॉय PSL 7 में 6 में 303 रन बनाकर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. जेसन रॉय की इस आईपीएल से दूरी की एक वजह यह भी हो सकती है.