गोरखपुर में गरजीं बसपा सुप्रीमो, योगी जी को वापस मठ में भेजना है
टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पांचवे चरण का मतदान 27 फरवरी को होना है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने गोरखपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया और सपा-भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
मायावती ने कहा गोरखपुर में सभी पार्टियों का सफाया करना है, योगी जी को वापस उनके मठ में भेजना है, BJP ने अपने वायदों पर अमल नहीं किया, बीजेपी की सोच जातिवादी और संकीर्ण है बीजेपी दलित, पिछड़ा वर्ग विरोधी पार्टी है।
गोरखपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा BSP अकेले सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है, टिकट बांटने में सर्वसमाज का ख्याल रखा, किसी और को नहीं बसपा को वोट दें, कांग्रेस गलत नीतियों से सत्ता से बाहर है, कांग्रेस दलित,पिछड़ा विरोधी पार्टी है, कांग्रेस ने बाबा साहेब का सम्मान नहीं किया, बाबा साहेब को भारत रत्न नहीं दिया था।
बसपा अध्यक्ष ने आगे कहा सपा सरकार में गुंडे,माफियाओं का बोलबाला था, कांग्रेस को महिलाओं की चिंता नहीं है, BSP पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी, भाजपा सरकार में मुस्लिमों से भेदभाव किया जाता है, BJP सरकार में मुसलमान परेशान रहा है, बीजेपी सरकार में महंगाई,बेरोजगारी बढ़ी है।