स्पोर्ट्स डेस्क
आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में आज वेस्टइंडीज के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 10.75 करोड़ रुपए की बड़ी कीमत चुकाकर खरीदा. पूरन का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपए था और उन्हें खरीदने के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स ने भी दिलचस्पी दिखाई थी.

निकोलस पूरन को 10.75 करोड़ रुपए मिलना हर किसी को चौंका गया क्योंकि निकोलस पूरन आईपीएल के पिछले सत्र में बल्ले से पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. आईपीएल 2021 में पूरन ने पंजाब किंग्स के लिए 12 मुकाबलों में 7.72 की एवरेज से महज 85 रन बनाए थे.

निकोलस पूरन को पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2019 की नीलामी में 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा था. आईपीएल 2019 में पूरन ने 7 मैचों में 28 की औसत से 168 रन बनाए थे. वहीं, 2020 के सीजन में पूरन ने 14 मैचों में 35.30 की औसत से 353 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले थे.

पूरन ने भारत के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में दो मुकाबलों में वेस्टइंडीज की कप्तानी संभाली थी. हालांकि, सीरीज के तीनों ही मुकाबले में पूरन का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. निकोलस तीन मुकाबलों में 20.33 की औसत से महज 61 रन बना पाए थे.