पहले चरण में ही निकल गयी भाजपा की गर्मी: अखिलेश
टीम इंस्टेंटखबर
यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के अगले दिन ही अखिलेश यादव ने पहले दौर में गठबंधन की बढ़त का दावा करते हुए कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद बीजेपी की गर्मी निकल गई है.
हिजाब के मुद्दे पर सवाल करने पर उन्होंने कहा, बीजेपी के पास यही सब मुद्दे उछालने का विशेषाधिकार है. उनके पास प्रिवेलेज है कि वो कौन से मुद्दे को कितना तूल देना है. पूर्व कैबिनेट मंत्री और सपा नेता आजम खान के मुकदमों पर कहा कि बीजेपी में छोटी सोच के लोग हैं. आजम खान पर सब झूठे मुकदमे हैं. छोटे छोटे मुकदमे उनकी सोच को प्रदर्शित करता है.
उन्नाव मामले पर पर उन्होंने कहा, जिनका नाम लेकर आरोप लगाया जा रहा है उनकी मौत चार साल पहले हो चुकी है. आखिर पुलिस को इतने दिन क्यों लग गए ढूंढने में। पुलिस सख़्त से सख़्त कार्रवाई पहले भी कर सकती थी। मृतक युवती की मां जो भी मांग कर रही हैं उन्हें पूरी की जाए।’
पत्रकारों को ईमानदार कहने केस मामले में आजम खां के पुत्र अब्दुल्ला आजम ने कहा,अब बताइए कि आपको अगर ईमानदार पत्रकार बोल दिया तो क्या आप बुरा मान जाओगे. मेरा पत्रकारों के साथ कोई झगड़ा नहीं है मैं उनका सम्मान करता हूं. अब्दुल्ला आजम ने कहा, आपने देखा है कितने झूठे केस लगाए गए हैं.