यूपी चुनाव: फ़र्ज़ी वोटिंग, धांधलियों की ख़बरों के बीच पहले चरण का मतदान संपन्न
टीम इंस्टेंटखबर
फ़र्ज़ी वोटिंग और तमाम धांधलियों की ख़बरों और आरोप प्रत्यारोपों के बीच उत्तर प्रदेश में 11 जिलों की 58 सीटों पर सुबह 7 बजे से जारी मतदान शाम 6 बजे खत्म हो गया. चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 5 बजे तक यूपी की 58 विधानसभा सीटों पर60.17 फीसदी मतदान हुआ. सबसे ज्यादा मतदान कैराना (75.12) में और सबसे कम साहिबाबाद (45%) में हुआ है. इस चरण में 623 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हुई है जो अब EVM में बंद हो चुकी है.
आरएलडी चीफ जयंत चौधरी मथुरा में अपना वोट नहीं डाल पाए. सभी 58 सीटों पर सत्ताधारी बीजेपी की कड़ी परीक्षा मानी जा रही है. दरअसल, जिन 58 सीटों पर वोटिंग हुई है, 2017 में उनमें से 53 सीटें बीजेपी पर थीं. पहले चरण में योगी सरकार के 9 मंत्री भी मैदान में हैं.
चुनाव आयोग के अनुसार शाम 6 बजे तक के आंकड़े
आगरा में 60.33 प्रतिशत
अलीगढ़ में 60.49 प्रतिशत
बागपत में 61.35 प्रतिशत
बुलंदशहर में 60.52 प्रतिशत
गौतमबुद्ध नगर में 56.73 प्रतिशत
गाजियाबाद में 54.77 प्रतिशत
हापुड़ में 60.50 प्रतिशत
मथुरा में 63.28 प्रतिशत
मेरठ में 60.91 प्रतिशत
मुजफ्फरनगर में 65.34 प्रतिशत
शामली में 69.42 प्रतिशत
पहले चरण में शामली, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा जिलों की विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई. इन सीटों पर कुल 623 प्रत्याशी लड़ रहे हैं, जिनमें 73 महिला उम्मीदवार हैं. यानी कि इन 623 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में लॉक हो गई. इनमें से किसे जीत मिलती है और किसे हार, इसका फैसला 10 मार्च को होगा.