योगी के बयान पर केरल के सीएम पिनरई विजयन का पलटवार
“यदि यूपी, केरल में तब्दील हो जाता है जिसका कि सीएम योगी आदित्यनाथ को डर है तो यह सर्वश्रेष्ठ शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं, सामाजिक कल्यााण, अच्छे जीवन स्तर का आनंद उठाएगा. एक सामंजस्यपूर्ण समाज होगा जिसमें धर्म और जाति के नाम पर लोगों की हत्या नहीं की जाएगी.”
टीम इंस्टेंटखबर
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण के मतदान से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो जारी हुआ जो बीजेपी उत्तर प्रदेश के वैरिफाइड हैंडल से ट्वीट किया गया है. इस वीडियो में सीएम योगी लोगों से कह रहे हैं, सावधान रहिये-चूके तो उत्तर प्रदेश को कश्मीर, केरल और बंगाल बनते देर नहीं लगेगी.
योगी के इस बयान पर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने ज़ोरदार और शिक्षित पलटवार किया है. विजयन ने ट्वीट में लिखा, ‘यदि यूपी, केरल में तब्दील हो जाता है जिसका कि सीएम योगी आदित्यनाथ को डर है तो यह सर्वश्रेष्ठ शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं, सामाजिक कल्यााण, अच्छे जीवन स्तर का आनंद उठाएगा. एक सामंजस्यपूर्ण समाज होगा जिसमें धर्म और जाति के नाम पर लोगों की हत्या नहीं की जाएगी.’
बता दें, यूपी में पहले चरण के मतदान के तहत आज पश्चिमी यूपी की 58 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. पहले चरण में जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, उसमें शामली की तीन, मुजफ्फरनगर की छह, बागपत की तीन, गाजियाबाद की पांच, हापुड़ की तीन, गौतम बुद्ध नगर की तीन, बुलंद शहर, मेरठ और अलीगढ़ की सात-सात, मथुरा की पांच और आगरा की नौ सीटें शामिल हैं. इस सीटों पर किसान अहम मुद्दा हैं.