मतदान से पहले वोटरों से बोले योगी, चूके तो उत्तर प्रदेश को कश्मीर, केरल और बंगाल बनते नहीं लगेगी देर
टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पश्चिमी यूपी में आज मतदान हो रहा है और मतदान से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वोटरों से अपील कर रहे हैं कि चुके तो उत्तर प्रदेश को कश्मीर, केरल और बंगाल देर बनते नहीं लगेगी। योगी आदित्यनाथ की यह अपील उत्तर प्रदेश बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट की है.
वीडियो में योगी आदित्यनाथ वोटरों से कह रहे हैं कि सावधान रहिये, अगर चूके तो उत्तर प्रदेश को कश्मीर, केरल और बंगाल बनते देर नहीं लगेगी.वीडियो में योगी आदित्यनाथ कह रहे हैं कि बड़े निर्णय का समय आ गया है. इन 5 सालों में बहुत कुछ अभूतपूर्व हुआ है.
गौरतलब है कि मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ, जो शाम 6 बजे तक चलेगा. इससे पहले चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण चुनाव की सभी तैयारियां पूरी करते हुए मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. इस चरण में 58 विधानसभा सीटों पर 623 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 73 महिला प्रत्याशी हैं.
योगी का यह सन्देश सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है और चुनाव आयोग को मुंह चिढ़ा रहा है. मतदान वाले दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री की वोटरों से इस तरह की अपील चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन है मगर केंद्रीय चुनाव आयोग अबतक इसपर खामोश है.