मतदान से कुछ घंटे पहले पीएम मोदी का इंटरव्यू, अखिलेश-जयंत-राहुल पर बोला हमला
टीम इंस्टेंटखबर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से कुछ घंटे पहले एक खास इंटरव्यू में जिसे देश का राष्ट्रीय कहा जाने वाला मीडिया लगातार दिखा रहा है में कहा कि इस विधानसभा चुनाव में सत्ता के पक्ष में लहर चल रही है और पांचों राज्यों में बीजेपी की जीत का दावा किया.
यूपी में पहले चरण के मतदान के ठीक पहले आये इस इंटरव्यू पर अभी तक चुनाव आयोग चुप्पी साधे हुए है. पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव का समय हो या न हो, बीजेपी खुद सत्ता में हो या गठबंधन में वो हमेशा जनकल्याण की नीति में लगी रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि इन सभी राज्यों में बीजेपी बड़े बहुमत के साथ जीतेगी. प्रधानमंत्री ने कहा, सभी विधानसभा वाले राज्यों में जहां बीजेपी सत्ता में है, वहां कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है.
पीएम मोदी ने अखिलेश यादव और जयंत चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा, ये दो लड़कों वाला खेल तो हमने पहले भी देखा है. इतना अहंकार था कि उन्हें ‘गुजरात के दो गधे’ ये शब्द प्रयोग किया था और उत्तर प्रदेश की जनता ने उन्हें हिसाब दिखा दिया.
पीएम मोदी ने कहा, देश में एक कल्चर चला है, राजनेता बोलते रहते हैं कि हम ये करेंगे, वो करेंगे. 50 साल बाद भी कोई अगर वो काम कर देगा तो कहेंगे कि हमने ये उस समय कहा था, ऐसे लोग बहुत मिल जाएंगे.
लोकसभा में पंडित जवाहरलाल नेहरू पर दिए बयान पर मोदी ने कहा मैंने किसी के पिता, माता, नाना, दादा के लिए कुछ नहीं कहा. मैंने देश के प्रधानमंत्री ने क्या कहा, वो कहा है. मैंने बाताया कि एक प्रधानमंत्री के ये विचार थे तब क्या स्थिति थी और आज प्रधानमंत्री के ये विचार हैं तब क्या स्थिति है.
टाइमिंग के हिसाब से आज यह इंटरव्यू देश के हर टीवी चैनल और न्यूज़ पोर्टलों पर चल रहा है, उम्मीद है कल यही इंटरव्यू अख़बार के रूप में पहले पन्ने पर मतदान से पहले सुबह पश्चिमी यूपी के हर वोटर के हाथ में होगा।