यूपी चुनाव: आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत के लिए हैशटैग जारी
तौक़ीर सिद्दीक़ी
लखनऊ: उ0प्र0 पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से सम्बन्धित शिकायत करने के लिए आज हैशटैग जारी किया गया। पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद, द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से Crowd Sourcing के जरिये विधान सभा चुनाव 2017 हेतु एक विशेष हैशटैग के लिये सुझाव आमंत्रित किये गये थे। उक्त हैशटैग के जरिये उ0प्र0 की जनता आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से सम्बन्धित शिकायतें उ0प्र0 पुलिस को ट्वीट कर सकती है ।
उ0प्र0 पुलिस की इस पहल का जनता ने अति उत्साहित होकर स्वागत किया एवं 500 के ऊपर हैशटैग के सुझाव दिये, जिनमें से @navneetanand हैण्डिल से दिये गये सुझाव #UPPOL17 का चुनाव किया गया।
उक्त हैशटैग को जारी करते हुए श्री जावीद अहमद ने बताया कि इस हैशटैग को सोशल मीडिया एवं एफ0एम0 आदि के माध्यम से प्रसारित व प्रचारित किया जायेगा जिससे जनता चुनाव सम्बन्धित शिकायतें कर सके, जिनका त्वरित रूप से निस्तारण किया जा सके ।
इस हैशटैग की घोषणा पुलिस महानिदेशक एवं ट्विटर इण्डिया के सी0ई0ओ0 श्री रहील खुर्शीद द्वारा की गयी ।