बाराबंकी ज़िले में आज 19 नामांकन
बाराबंकी ब्यूरो
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पाँचवे चरण के लिए ज़िले मे प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया जा रहा है। आज उपजिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु तहसील नवाबगंज में आवंटित न्यायालय कक्षों में रिटर्निंग आफिसर्स द्वारा उम्मीदवारों का नामांकन किया गया। उन्होंने बताया कि आज नामांकन के पांचवे दिन जनपद में 19 उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल किये गये।
266-कुर्सी हेतु समाजवादी पार्टी से राकेश कुमार वर्मा, भारतीय जनता पार्टी से साकेन्द्र प्रताप, 267-रामनगर हेतु बहुजन समाज पार्टी से रामकिशोर, समाजवादी पार्टी से फरीद महफूज किदवई, भारतीय जनता पार्टी से शरद कुमार अवस्थी, इण्डियन नेशनल कांग्रेस से ज्ञानेश शुक्ला, 268-बाराबंकी हेतु बहुजन समाज पार्टी से विवेक सिंह, समाजवादी पार्टी से धर्मराज सिंह यादव, निर्दलीय अन्नू सिंह, शिवसेना से राजपरीक्षित सिंह, 269-जैदपुर(अ0जा0) हेतु बहुजन समाज पार्टी से उषा सिंह, भारतीय जनता पार्टी से अम्बरीश, समाजवादी पार्टी से गौरव रावत, 270-दरियाबाद हेतु बहुजन समाज पार्टी जगप्रसाद, भारतीय जनता पार्टी से सतीश चन्द्र शर्मा, 272-हैदरगढ़(अ0जा0) हेतु बहुजन समाज पार्टी से श्रीचन्द्र, भारतीय जनता पार्टी से निर्मला कुमारी, समाजवादी पार्टी से राममगन, आजाद समाज पार्टी से रामहेत द्वारा नामांकन दाखिल किया गया।