NEET PG 2022 परीक्षा आगे टली
टीम इंस्टेंटखबर
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 2022 (NEET PG 2022) को 6 से 8 सप्ताह के लिए टाल दिया गया है. राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 2022 का आयोजन 12 मार्च को किया जाना था.
दरअसल जूनियर डॉक्टर नीट पीजी काउंसलिंग 2021की तारीख के साथ हो रहे टकराव के कारण नीट पीजी परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे थे. नीट पीजी परीक्षा 12 मार्च को रखी गई थी. जबकि काउंसलिंग प्रक्रिया 16 मार्च को संपन्न होनी है.
कोविड-19 के कारण नीट पीजी 2021 परीक्षा के लिए छात्रों को इंतजार करना पड़ा था. इसके अलावा नीट में आरक्षित श्रेणी के सीट आवंटन को लेकर भी काफी हंगामा हुआ था. ये मामला हल होने के बाद ही नीट पीजी 2021 काउंसलिंग का शेड्यूल जारी किया गया था. लेकिन काउंसलिंग शेड्यूल का टकराव नीट पीजी 2022 परीक्षा की तिथि से हो रहा था. जिसका जूनियर डॉक्टर विरोध कर रहे थे.