हार की घबराहट में धमकी भरे बयान दे रहे हैं भाजपा नेता: जयंत चौधरी
टीम इंस्टेंटखबर
विधानसभा चुनाव को लेकर पश्चिमी प्रदेश का पारा गर्म है, जहाँ एक तरफ अमित शाह और योगी आदित्यनाथ के भाषणों धमकियों का पुट बढ़ता जा रहा है वहीँ सपा-रालोद भी मर्यादा में रहकर ज़ोरदार पलटवार कर रही है. इसी कड़ी में आज बुलंदशहर में समाजवादी पार्टी और RLD की संयुक्त प्रेस वार्ता हुई। इस दौरान जयंत चौधरी ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा-मुख्यमंत्री की भाषी गरिमामयी होनी चाहिए।
जयंत बोले, हमें डराना धमकाना बंद करें बीजेपी के नेता। ‘जितना डराओगे-धमकाओगे उतना हम एकजुट होंगे। केंद्र के बजट में आम जनता के लिए कुछ नहीं है। मनरेगा का 34 फीसदी बजट काट दिया गया। हम गरीब वर्ग के लिए हम संकल्पित हैं।
बुलंदशहर में आज हाथरस जैसी दूसरी घटना को जयंत ने ह्रदयविदारक बताया और कहा कि ऐसी घटनाओं पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो। जीरो टॉलरेंस के तहत कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा की गठबंधन की सरकार बनने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।
रालोद प्रमुख ने अमित शाह और योगी आदित्यनाथ के धमकी भरे बयानों पर कहा कि यह बयान सामने दिख रही हार की बौखलाहट में दिए जा रहे हैं क्योंकि उन्हें सामने हार नज़र आ रही है.