सत्ता में आने पर समय से पहले पूरा होगा राम मंदिर का निर्माण, संसद में सपा का वादा
टीम इंस्टेंटखबर
संसद में समाजवादी पार्टी ने यूपी में सत्ता में आने पर अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण समय से पहले पूरा किया जायेगा।
समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने आज राज्यसभा में पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर गृह मंत्री अमित शाह को जवाब दिया। अमित शाह ने कहा था कि अखिलेश मंदिर को रोकने का काम करेंगे और समाजवादी पार्टी मुसलमानों के लिए काम करेगी। इसपर राम गोपाल यादव ने पलटवार किया। राम गोपाल यादव ने कहा, ‘गृह मंत्री ने चित्रकूट में कहा कि अखिलेश यादव कितनी भी कोशिश कर लें, मंदिर का काम नहीं रोक सकते। लेकिन मंदिर का काम कौन रोक रहा है?’
समाजवादी पार्टी के सांसद ने कहा, ‘वास्तव में ये लोग मंदिर से चोरी कर रहे हैं, लेकिन अगर अखिलेश यादव की सरकार सत्ता में आती है, तो मंदिर को तेज और बेहतर बनाया जाएगा।’ उन्होंने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी सत्ता में आई तो मंदिर दान की चोरी रुकेगी।
मंदिर से चोरी के आरोपों के अलावा समाजवादी पार्टी के सांसद ने अपने पहले के रुख पर ध्यान खींचा और कहा कि अयोध्या में स्थानीय भाजपा नेताओं और राम मंदिर ट्रस्ट के कुछ सदस्यों की मिलीभगत से जमीन का फर्जी सौदा हुआ था। समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि राम जन्मभूमि साइट के बगल में स्थित एक संपत्ति का कई गुना मार्कअप पर कारोबार किया गया था और सौदे पर हस्ताक्षर होने के कुछ ही मिनटों में इसकी कीमत 2 करोड़ से बढ़कर 18 करोड़ से अधिक हो गई।