बाराबंकी:
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट डाॅ0आदर्श सिंह ने नामांकन के प्रथम दिन मंगलवार को पूर्वान्ह में कलेक्ट्रेट में स्थित नामांकन स्थल विधानसभा क्षेत्र 266-कुर्सी नायब तहसीलदार देवां कक्ष संख्या-11 एवं नामांकन स्थल विधानसभा क्षेत्र 267-रामनगर न्यायालय उपजिलाधिकारी न्यायिक नवाबगंज कक्ष संख्या-7, नामांकन स्थल विधानसभा क्षेत्र 268-बाराबंकी न्यायालय उपजिलाधिकारी नवाबगंज कक्ष संख्या-2, नामांकन स्थल विधानसभा क्षेत्र 269-जैदपुर(अ0जा0) न्यायालय तहसीलदार नवाबगंज कक्ष संख्या-18, नामांकन स्थल विधानसभा क्षेत्र 270-दरियाबाद न्यायालय तहसीलदार न्यायिक कक्ष संख्या-8, नामांकन स्थल विधानसभा क्षेत्र 272-हैदरगढ़(अ0जा0) न्यायालय नायब तहसीलदार सफेदाबाद कक्ष संख्या-10 का निरीक्षण कर जायजा लिया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रत्याशियों के नामांकन प्रक्रिया, वीडियोग्राफी, सीसीटीवी, चेक लिस्ट आदि के बारे में जानकारी कर आ वश्यक दिशा निर्देश दिए। सम्बन्धित रिटर्निंग आफिसरों/सहायक रिटर्निंग आफिसरों को भारत निर्वाचन आयोग के मंशानुरूप कोविड-19 प्रोटोकाल के अनुसार नामांकन प्रक्रिया के संचालन का निर्देश दिया। उन्होने बताया कि प्रत्याशी सुविधा वेब पोर्टल suvidha.eci.gov.in/login के माध्यम से आनलाइन आवेदन कर आवेदन पत्र की कॉपी रिटर्निंग आफिसर के समक्ष जमा कर सकते है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों/कर्मचारियों एवं नामांकन करने वाले प्रत्याशियों से कोविड-19 महामारी के नये वैरियंट ओमिक्रोन से बचाव हेतु अनिवार्य रूप से मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की अपील की है, ताकि वे स्वस्थ्य रहें और सुरक्षित रहें। कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत किसी भी प्रत्याशी को जुलूस की अनुमति नही दी जायेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नामांकन स्थलों का जायजा लेने के दौरान अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह, अपर जिला सूचनाधिकारी सहित नामांकन प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।