टीम इंस्टेंटखबर
यूपी कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और मौजूदा भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के सुपुत्र भाजपा से टिकट न मिलने से मायूस होकर अब साइकिल की सवारी कर सकते हैं.

सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चाँद के मुताबिक रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी आज सपा कार्यालय पहुंचेंगे। उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा है “रीता बहुगुणा #जोशी के पुत्र मयंक आज शाम समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर सकते है
आज शाम #4बजे समाजवादी पार्टी के लखनऊ के महत्वपूर्ण नेताओं को पार्टी दफ्तर बुलाया गया.

https://twitter.com/chaandsamajwadi/status/1488046497610432512

गौरतलब है कि रीता बहुगुणा जोशी इलाहाबाद से भाजपा सांसद हैं, वह लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट की नुमाइंदगी भी कर चुकी हैं और इसी सीट से वह अपने बेटे के लिए भाजपा से टिकट मांग रही हैं. इसके लिए वह अपनी सांसदी भी छोड़ने को तैयार हैं मगर इसके बावजूद भी उन्हें मायूसी हाथ लगी. इस सबसे से मयंक जोशी काफी निराश हो चुके हैं और सपा की ओर उम्मीद की नज़र से देख रहे हैं.

बता दें कि इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्या सपा में शामिल हो चुके हैं और उनकी बेटी संघमित्रा मौर्या बदायूं से भाजपा की सांसद हैं. यूपी के इस चुनाव में यह दूसरा मामला होगा कि रियल फैमिली का एक सदस्य भाजपा का सांसद होगा और दूसरा उसकी पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ रहा होगा।