पंजाब चुनाव: दो सीटों से उम्मीदवार बने सीएम चन्नी
कांग्रेस ने जारी की 8 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट
टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पंजाब का सियासी पारा भी लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते सभी राजनीतिक दल जीत के लिए एड़ी से चोटी तक जोर लगा रहे हैं। राज्य में सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस भी विकास के नाम पर चुनावी मैदान में है।
कांग्रेस ने अपने 8 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को दो सीटों से उम्मीदवार बनाया गया है। बता दें कि सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पंजाबी की चमकौर साहिब और भदौर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस ने रविवार को अपने कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर दी है। इसमे चन्नी को दो जगह से चुनावी रण में उतारने की तैयारी की गई है।
बता दें कि पवन कुमार बंसल के बेटे मनीष बंसल को कांग्रेस ने बरनाला से टिकट दिया है। कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 8 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. इसमें भदौर से चरणजीत सिंह चन्नी, अटारी से तरसेम सिंह, खेम करन से सुखपाल, नवांशहर से सतबीर सिंह, लुधियाना साउथ विधानसभा सीट से ईश्वरजोत सिंह चीमा, जलालाबाद से मोहन सिंह, बरनाला से मनीष बंसल और पटियाला से विष्णु शर्मा के नाम की घोषणा की गई है।
बता दें कि पंजाब में सियासत का पारा हाई है। रविवार को अमृतसर में आप के नेशनल कन्वीनर अरविंद केजरीवान ने भगवंत मान के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि सत्ता में आए तो सरकारी दफ्तरों में नेताओं की फोटो हटाकर भगत सिंह और बाबा साहब अंबेडकर की तस्वीर लगाई जाएंगी।