यूपी चुनाव: 2 फरवरी से चुनाव प्रचार में उतरेंगी मायावती, आगरा से होगी शुरुआत
टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का चुनावी रण शुरू हो चूका, राजनीतिक दल अपनी अपनी सेना लेकर इस समर में उतर चुके हैं लेकिन बसपा सुप्रीमो मायावती अभी तक इस मामले में काफी खमोश रही हैं. लेकिन अब जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार मायावती पहले चरण के मतदान से आठ दिन पहले आगरा से अपने चुनाव प्रचार का बिगुल फूंकेंगी। बता दें कि 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होना है. फिलहाल कोरोना के कारण चुनाव आयोग ने नेताओं को जनसभा या रोड शो करने की इजाजत नहीं दी है.
BSP के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए ट्विटर पर लिखा है कि अवगत कराना है कि आगामी 2 फरवरी 2022 को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, यूपी की पूर्व सीएम मायावती जी आगरा में कोरोना नियमों का पालन करते हुए जनसभा को संबोधित करेंगी। जनसभा का समय, स्थान और आगामी जनसभाओं की सूचना मीडिया बंधुओं को शीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी.
बता दें कि सूबे में 4 बार की मुख्यमंत्री रही मायावती की निष्क्रियता को लेकर उनके मतदाता ही नहीं राजनीतिक जानकार भी काफी हैरान हैं. अभी हाल ही में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इस पर हैरानी जताते हुए तंज कसा था कि मायावती BJP के दबाव में प्रचार नहीं कर रही हैं.