ध्रुवीकरण में जुटी भाजपा: गाज़ियाबाद में बोले योगी-पहले यहाँ हज हाउस बनता था अब कैलाश मानसरोवर भवन
टीम इंस्टेंटखबर
ग़ाज़ियाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक चुनावी कार्यक्रम में कहा, पहले यहाँ हज हाउस बनता था, लेकिन अब हमारी सरकार ने कैलाश मानसरोवर का भवन बनाया. योगी का यह बयान दिखाता है बीजेपी पश्चिमी यूपी में ध्रुवीकरण का अपना पुराना पैंतरा ज़ोर शोर से आज़मा रही है.
ग़ाज़ियाबाद में योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों माफियाओं पर लगाम लगाने,राष्ट्रवाद और विकासवाद को लेकर अपनी पीठ थपथपाई और अखिलेश यादव के 300 यूनिट फ्री बिजली देने को लेकर तंज कसा.
योगी आदित्यनाथ ने कहा, चोरों को चांदनी रात अच्छी नहीं लगती ,जब उनके समय मे बिजली आती नहीं तो बिजली फ्री देने का सवाल नहीं है, उनको पता है हम नहीं जीत रहे हैं, ऐसे में जो वादा करना है कर दो. योगी आदित्यनाथ के इस सम्बोधन के बीच कुछ विरोध के स्वर भी उठे. इस दौरान योगी आदित्यनाथ के साथ भारी भीड़ नज़र आयी जो चुनाव आचार संहिता और कोविड प्रोटोकॉल का खुला उल्लंघन था.
वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने ग़ाज़ियाबाद की सभी 5 विधानसभा सीटें जीतीं थीं. लेकिन इस बार राह आसान नहीं है. शायद यही वजह है इसका अंदाज़ा पार्टी को भी है. बीजेपी के तमाम बड़े नेता पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं.