300 यूनिट मुफ्त बिजली पाने के लिए सपा ने शुरू किया अभियान, रजिस्ट्रशन कल से
तौक़ीर सिद्दीक़ी
300 यूनिट मुफ्त बिजली पाने के लिए सपा ने शुरू किया अभियान, रजिस्ट्रशन कल से, ऑनलाइन-ऑफलाइन भर सकते हैं फॉर्म
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा चुनावी ऐलान किया है. 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने के वादे पर लखनऊ में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रैंस करके अखिलेश यादव ने कहा कि जिन लोगों के बिजली के बिल ज्यादा आए हैं वो आए और अपना नाम लिखवाएं, और सपा की सरकार बनने पर उन्हें 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी.
अखिलेश यादव ने कहा कि, जिसे तीन सौ यूनिट बिजली फ़्री चाहिए वो अपना नाम लिखकर फार्म जमा करे. अखिलेश यादव ने कहा, 300 यूनिट मुफ्त बिजली देना समाजवादी ने अपने घोषणा पत्र में शामिल किया है. इसके लिए कल से ही अभियान शुरु किया जाएगा. लोगों को उनका बिजली बिल जिस नाम से उनके घर आता है वो उसी नाम से फॉर्म भरें।
उन्होंने बताया कि सपा के कार्यकर्ता डोर टू डोर कैंपेन के लिए जाएंगे और उसी दौरान घोषणाओं की जानकारी देंगे और बिजली वाले फॉर्म भी भरवाएंगे.जो भी बिजली का बिल देगा उसका 300 यूनिट बिल सरकार में आते ही माफ़ कर देंगे.
अखिलेश यादव ने कहा, जिन लोगों के कनेक्शन हैं, या जिन्हें कनेक्शन लेने हैं. वे समाजवादी पार्टी द्वारा शुरू हो रहे अभियान का हिस्सा बने. अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि, जिन लोगों ने बिजली नहीं इस्तेमाल की और मीटर भी नहीं हैं उन्हें भी बिल भेज दिए गए. वहीं उन्होंने कहा कि, गन्ना किसानों का भुगतान नहीं हुआ, ओलावृष्टि और जानवरों से फसल का नुकसान हुआ लेकिन किसी को मुआवजा नहीं दिया गया.
अखिलेश यादव ने कहा, जो लैपटॉप हमने बांटे थे आप जाकर पूछिए बच्चों को उनसे कितना फायदा हुआ. लखनऊ HCL में 4000 लोगों को नौकरी मिली, लखनऊ और कानपुर मेट्रो में भी हजारों की संख्या में लोगों को नौकरी मिली है. वहीं उन्होंने कहा कि 18 लाख लैपटॉप से कितनी नौकरियां सृजित हुईं ये भी देखना पड़ेगा.
चंद्रशेखर को गठबंधन में शामिल करने पर अखिलेश ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर जी का जो भी सुझाव होगा वो जरूर सुनेंगे और उस पर अमल भी करेंगे.