कांग्रेस के बाद भाजपा ने भी कही पंजाब में चुनाव आगे बढ़ाने की बात
टीम इंस्टेंटखबर
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बाद अब पंजाब बीजेपी ने भी 16 फरवरी को गुरु रविदास जयंती की वजह से चुनाव आयोग से विधानसभा चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने का निवेदन किया है. बता दें कि इस मौके पर दलित समुदाय के काफी लोग वाराणसी और अन्य तीर्थ स्थलों पर गुरुपर्व मनाने के लिए जाते हैं. ऐसे में उनके लिए मतदान के दिन पंजाब में बना रहना मुश्किल भरा हो सकता है. ऐसे में चुनाव आयोग को चुनाव की तारीख बदलने पर विचार करना चाहिए.
बता दें, पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है और चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित होंगे. बीजेपी से पहले सीएम चरणजीत सिंह ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर राज्य में विधानसभा चुनाव की तारीखों को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया था.
सीएम चन्नी ने 16 फरवरी को श्री गुरु रविदास जयंती के कारण चुनाव को 6 दिन आगे बढ़ाने की मांग की थी. उन्होंने आयोग को लिखा था कि अनुसूचित जाति (SC) समुदाय के लोगों ने उन्हें बताया कि रविदास जयंती को लेकर बड़ी संख्या में एससी श्रद्धालु 10 से 16 फरवरी तक उत्तर प्रदेश के बनारस का दौरा करेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में इस समुदाय के बहुत से लोग चुनाव में मतदान नहीं कर पाएंगे.