लखनऊ
कभी हिन्दू महासभा का गढ़ कहे जाने वाले गोरखपुर से लगभग नब्बे किलोमीटर दूर शोहरतगढ़ में एक बार फिर हिन्दू महासभा की अलख जलती हुयी दिखायी पड़ रही है। सिद्धार्थनगर जनपद में आने वाले शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य और हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिवाकर विक्रम सिंह शोहरतगढ़ से पूरे दमखम के साथ मैदान में उतर चुके है और पिछले लगभग चार माह में क्षेत्र की हर गली मोहल्ले की न सिर्फ खाक छान चुके है, बल्कि हर वक्त लोगों के बीच सुख दुख के साथी बनकर खड़े रहते है, उनके इस तरह के कार्यों से क्षेत्र की जनता के बीच पहचान बना चुके दिवाकर विक्रम सिंह अब दूसरे राजनैतिक दलों के लिये सरदर्द बन गये है।

उन्हें पूरा भरोसा है कि गोरक्षनाथ मठ के आशीर्वाद से पूर्वांचल में लगभग बीस वर्षों बाद एक बार फिर हिन्दू महासभा अपना परचम लहराने में सफल होगी, यह बात अलग है कि इस बार गोरखपुर नहीं बल्कि शोहरतगढ़ होगा। बताया जा रहा है कि सत्ताधारी पार्टी के एक मंत्री भी उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलकर लगभग डेढ़ घंटे की मुलाकात कर चुनाव मैदान से अप्रत्यक्ष रूप से हटने की नसीहत दे चुके थे वहीं दूसरी ओर संघ से जुड़े कुछ लोग बराबर उनसे सम्पर्क कर हिन्दू महासभा के संगठनं के बारे जानकारी देकर समझाने में जुटे रहे, लेकिन दिवाकर विक्रम सिंह ने स्पष्ट कर दिया है कि वह हिन्दू महासभा के विचारों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का पूरी तरह मन बना लिया है, और मुझे उम्मीद है हिन्दू महासभा के सभी नेताओं का पूरी समर्थन रहेगा।

हिन्दू महासभा के प्रदेश संयोजक पंकज तिवारी के आग्रह पर त्रिदंडीजी महाराज और प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी के प्रति आस्था व्यक्त करते हुये हिन्दू महासभा का दामन थामने वाले दिवाकर विक्रम सिंह कहते है कि जनसम्पर्क अभियान के दौरान लोगों को जातिवाद से उपर उठकर मतदान करने की अपील कर रहे है, और उनकी इस अपील पर क्षेत्र की जनता एकसुर में समर्थन करती दिख रही है। बीते माह शहर के विभिन्न हिन्दू धार्मिक स्थलों पर आने वाले भक्तों के बैठने के लिये बेंच लगवायी, जिसका क्षेत्रीय नागरिकों ने जमकर स्वागत किया और कहा कि अभी तक किसी भी जन प्रतिनिधि ने ऐसा नहीं सोचा था। जिन धार्मिक स्थलों में बेंच लगवायी गयी उनमें श्रीराम जानकी मन्दिर कस्बा टोला, पलटादेवी मन्दिर, हनुमान मन्दिर, शिव मन्दिर बाई पास, समय माता मन्दिर कठेला, दुर्गा मन्दिर धेबरू चौराहा, श्रीराम जानकी मन्दिर होई, शिव मन्दिर होई, समय माता मन्दिर शोहरतगढ़ आदि शामिल है।