पंजाब वि0 स0 चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 86 उम्मीदवारों की लिस्ट, सिर्फ 9 महिलाएं
टीम इंस्टेंटखबर
पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने 86 उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी कर दी है. पंजाब में 14 फरवरी को चुनाव प्रस्तावित हैं जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. लिस्ट के मुताबिक सूबे के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी एक बार फिर से चमकौर साहिब विधानसभा सीट से उम्मीदवार होंगे. जबकि राज्य के कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर पूर्व से चुनाव लड़ेंगे.
उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा अपनी वर्तमान सीट डेरा बाबा नानक से चुनाव लड़ेंगे. मालूम हो कि पंजाब कांग्रेस ने 86 में से सिर्फ 9 सीटों पर महिलाओं को टिकट दिया है. हालांकि दावा किया गया था कि 40 प्रतिशत सीटों पर महिलाओं को आगे रखा जाएगा.
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए सुखपाल खैहरा को भुलत्थ से कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है. सुखपाल खैहरा आम आदमी पार्टी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे और वो भुलत्थ से ही सिटिंग विधायक हैं. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस के कद्दावर हिंदू नेता सुनील जाखड़ के भतीजे संदीप जाखड़ को अबोहर से कांग्रेस ने चुनावी मैदान में उतारा है.
वहीं, पंजाब के मानसा से आम आदमी पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक निर्मल सिंह मानसाहिया का पत्ता कांग्रेस ने काट दिया है. मानसा सीट से कांग्रेस ने पंजाबी सिंगर और हाल ही में पार्टी में शामिल हुए सिद्धू मूसेवाला को टिकट दिया है.
पंजाब के मोगा से सिटिंग कांग्रेस विधायक हरजोत कमल का टिकट काटकर एक्टर सोनू सूद की बहन मालविका सूद को टिकट दिया गया है. इसके अलावा, पंजाब के कादियां से प्रताप सिंह बाजवा को टिकट दिया गया है. संगरूर के लहरा से पूर्व मुख्यमंत्री राजेंद्र कौर भट्ठल को टिकट दिया गया है.