सपा के बढ़ते काफिले पर केशव प्रसाद को लगी मिर्ची: फखरुल हसन चाँद
लखनऊ ब्यूरो
जैसे जैसे यूपी चुनाव यात्रा आगे बढ़ रही है, समाजवादी पार्टी का काफिला भी बढ़ता चला जा रहा है. पिछले कई दिनों से सत्ताधारी भाजपा के मंत्रियों, विधायकों और नेताओं का सपा से जुड़ने का सिलसिला जारी है. ऐसे भाजपा की छटपटाहट बढ़ती जा रही है. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने अपने एक ट्वीट में कहा कि 400 सीट का दावा करने वाले 100 से नीचे रह जायेंगे।
केशव मौर्या के बयान पर पलटवार करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चाँद ने सोशल प्लेटफॉर्म कू पर लिखा “जब कोई पार्टी छोड़े, “मिर्ची मिर्ची मिर्ची मिर्ची”
केशव प्रसाद मौर्या ने एक अन्य ट्वीट में लिखा “परिवार का कोई सदस्य भटक जाये तो दुख होता है जाने वाले आदरणीय महानुभावों को मैं बस यही आग्रह करूँगा कि डूबती हुई नांव पर सवार होनें से नुकसान उनका ही होगा। बड़े भाई श्री दारा सिंह जी आप अपने फैसले पर पुनर्विचार करिये
गौरतलब है कि सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि जनता अब भेदभाव और नकारात्मक राजनीति से थक गई है और उत्तर प्रदेश खुशहाली की राजनीति चाहता है। अखिलेश ने योगी आदित्यनाथ के 80 बनाम 20 के बयान का विश्लेषण भी किया कहा कि दरअसल 80 प्रतिशत वह लोग हैं जो भाजपा को हटाना चाहते हैं.
गौरतलब है कि केशव प्रसाद मौर्या के बाद आज योगी कैबिनेट से दारा सिंह चौहान ने भी इस्तीफ़ा दे दिया है.