इमरान मसूद ने किया साइकिल पर सवारी का एलान
टीम इंस्टेंटखबर
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने कांग्रेस का हाथ छोड़ समाजवादी पार्टी की साइकिल पर सवार होने का औपचारिक ऐलान कर दिया है. इमरान मसूद लंबे वक्त से इस बात का संकेत दे रहे थे कि वे सपा जाएंगे. इनका साफ़ मानना है कि उत्तर प्रदेश में सीधी लड़ाई बीजेपी और सपा के बीच है.
इमरान मसूद 2007 का विधानसभा चुनाव निर्दलीय जीते थे. 2012 का विधानसभा उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर लड़ा और हार गए. साल 2013 में मसूद सपा में शामिल हो गए थे. अगले साल उन्होंने कांग्रेस में वापसी की और सहारनपुर से 2014 तथा 2019 लोकसभा चुनाव लड़ा और दोनों चुनाव मसूद हार गए.
साल 2014 में मसूद को एक चुनाव अभियान के दौरान कथित रूप से नफरत भरे भाषण के लिए गिरफ्तार किया गया था और जेल में डाल दिया गया था. तब उन्होंने कथित तौर पर “नरेंद्र मोदी को टुकड़े-टुकड़े करने” की धमकी दी थी. बाद में उन्होंने इस बात से इंकारते हुए कहा था कि “मेरा मतलब था कि मैं उन्हें सबक सिखाऊंगा.”
बता दें कि इमरान मसूद सहारनपुर से कांग्रेस से पांच बार के लोकसभा सांसद रहे रशीद मसूद के भतीजे हैं. रशीद मसूद का 2020 में निधन हो चूका है.