उत्तराखंड में एक ही चरण, मतदान 14 फरवरी को
टीम इंस्टेंटखबर
जिन पांच राज्यों में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं, उनमें उत्तराखंड भी शामिल है. आज चुनाव आयोग की घोषणा के मुताबिक प्रदेश की सभी सीटों पर एक ही चरण में चुनाव कराए जाएंगे. सात चरणों के दूसरे चरण में उत्तराखंड में चुनाव होगा. नामांकन 25 जनवरी से शुरू होंगे. नामांकन की आखिरी तारीख 28 जनवरी होगी. स्क्रूटनी 29 जनवरी को होगी. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 31 जनवरी होगी. 14 फरवरी को प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. वहीं मतगणना 10 मार्च को होगी.
उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, पूरे प्रदेश में 81 लाख 43 हजार 922 मतदाता हैं, जिसमें 42 लाख 24 हजार 288 पुरुष, 39 लाख 19 हजार 334 महिला मतदाता हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में कुल 75,92,845 वोटर्स थे.
मतदान के लिए पूरे प्रदेश में 11 हजार 647 मतदाता स्थल बनाए गए हैं, जिनमें मतदान के लिए 635 मतदेय स्थलों को बढ़ाया गया है. देहरादून जिले में सबसे ज्यादा मतदाता हैं, जिनकी संख्या 14 लाख 81 हजार 874 है, जबकि चम्पावत सबसे मतदाताओं वाला जिला है, जिसमें कुल संख्या 203151 लाख हैं.