यूपी के हर ज़िले में फिर पहुंचा कोरोना
टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलो में कोरोना ने एकबार फिर अपने पैर पसार लिए हैं. हर जिले से कोरोना के सक्रिय मामले सामने आ रहे हैं. दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद में सबसे ज्यादा संक्रमण देखने को मिल रहा है.
यूपी में पिछले कुछ समय में कोरोना ने काफी तेजी से रफ्तार पकड़ी हैं. कोरोना संक्रमण का असर सबसे ज्यादा दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर जिले में देखने को मिल रहा है, ये जिला कोरोना के मामलों में सबसे आगे है, चाहे नए मामलों की बात हो या सक्रिय मामलों की दोनों में ये जिला सबसे आगे है,
बीते 24 घंटे में गौतमबुद्धनगर से कोरोना के 721 नए मामले सामने आए, 34 लोग कोरोना से ठीक हुए और अब जिले में सक्रिय मामले 2404 है. एक्टिव केस और नए मामलों में दूसरे नंबर पर गाजियाबाद है, यहां कोरोना के 607 नए मामले सामने आए , 13 लोग इस बीमारी से ठीक हुए और सक्रिय मामले 1767 है, तीसरे नंबर पर राजधानी लखनऊ है जहां 577 नए मामले सामने आए और 1718 सक्रिय मामले है , मेरठ 411 नए मामलों के साथ चौथे नंबर पर है यहां सक्रिय मामले 1207 है.
गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद के अलावा और जिन जिलों में कोरोना के केस बढ़ ज्यादा तेजी से बढ़ रहे हैं वो हैं, वाराणसी, आगरा, मुरादाबाद, प्रयागराज, कानपुर, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, सहारनपुर. इन जिलों में पिछले दो दिनों में कोरोना मामलों में काफी बढ़ोतरी देखी गई हैं. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4228 नए मामले सामने आए, 119 लोग कोरोना से ठीक हुए और सक्रिय मामले बढ़ कर 12,327 हो गए है, इसी के साथ महाराजगंज में कोरोना से 1 मरीज की मौत भी हुई है.