पीएम मोदी के हाथों कैंसर संस्थान का उद्घाटन: ममता बोलीं-यह तो मैं पहले ही कर चुकी हूँ
टीम इंस्टेंटखबर
कोलकाता के चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के दूसरे परिसर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंस के जरिए उद्घाटन किया. इस वर्चुअल उद्घाटन में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौजूद थी. दिलचस्प बात यह है कि वर्चुअल उद्घाटन के दौरान ही ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को बताया कि वह इसका उद्घाटन पहले ही कर चुकी हैं.
आधिकारिक समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुखातिब होते हुए ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री की वजह से कार्यक्रम में आई हूं, क्योंकि प्रधानमंत्री जी इस परियोजना का वस्तुतः उद्घाटन कर रहे हैं हालाँकि उसका उद्घाटन राज्य सरकार बहुत पहले ही कर चुकी है.
ममता ने कहा कि जब कोविड शुरू हुआ और हमें एक कोविड केंद्र की आवश्यकता थी, तो मैं एक दिन चित्तरंजन अस्पताल के दूसरे राजारहाट परिसर पहुंची, तब हमने इसका उद्घाटन किया था.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 71 प्रतिशत का भुगतान कर रही है. हमने कैंपस को बनाने के लिए 11 एकड़ जमीन भी दी है. इसलिए केंद्र और राज्य को मिलकर जनहित के लिए काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मेरे पास स्वास्थ्य मंत्री का दो बार फोन आया तो मैंने सोचा कि प्रधानमंत्री इसमें शामिल हो रहे हैं तो मुझे भी कार्यक्रम में शिरकत करनी चाहिए.