राजस्थान के मुख्यमंत्री दूसरी बार कोरोना संक्रमित
टीम इंस्टेंटखबर
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बारे में मुख्यमंत्री गहलोत के आधिकारिक ट्विटर पेज से ये जानकारी साझा की गई है। मुख्यमंत्री के हवाले से इस ट्वीट में लिखा गया है कि- आज शाम मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया जो पॉजिटिव आया है। मेरे बेहद हल्के लक्षण हैं एवं कोई अन्य परेशानी नहीं है। आज मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से निवेदन है कि वे स्वयं को आइसोलेट कर लें एवं अपना कोविड टेस्ट अवश्य करवाएं।
बता दें कि सीएम गहलोत इससे पहले भी कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमित हो गए हैं।
इससे पहले अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए लोगों से कोरोना महामारी को लेकर सतर्क रहने की अपील की थी। उन्होंने लिखा था- आमजन में ऐसी धारणा है कि कोरोना का ओमिक्रोन वैरिएंट घातक नहीं है इसलिए लोग लापरवाही बरत रहे हैं। विशेषज्ञों की राय है कि ओमिक्रोन से ठीक होने के बाद पोस्ट कोविड समस्याएं पूर्व के वैरिएंट्स जितनी ही गंभीर हो सकती हैं। पोस्ट कोविड समस्या में अस्थमा, बार-बार सिर दर्द, फेफड़ों संबंधित रोग, किडनी की परेशानी एवं हृदय रोग तक हो सकते हैं।