Bulli Bai ऐप को लेकर राहुल, महबूबा मुफ़्ती का मोदी सरकार पर हमला
टीम इंस्टेंटखबर
Bulli Bai ऐप को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसा है. ऐप पर प्रभावशाली मुस्लिम महिलाओं की बोली लगाए जाने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोलते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘महिलाओं का अपमान और सांप्रदायिक नफ़रत तभी बंद होंगे जब हम सब एक आवाज़ में इसके ख़िलाफ़ खड़े होंगे. साल बदला है, हाल भी बदलो- अब बोलना होगा!’
वहीं मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ इस प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक बातें लिखे जाने को लेकर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
महबूबा मुफ्ती ने ट्विटर पर लिखा, ‘यह शर्मनाक है कि मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ इस तरह की अपमानजनक काम करने वाले अपराधियों को खुली छूट दी जाती है, चाहे वह मुसलमानों के नरसंहार का खुला आह्वान हो या ऑनलाइन मुस्लिम महिलाओं को निशाना बनाना, यह स्पष्ट है कि इन तत्वों को सत्ता में बैठे लोगों का संरक्षण प्राप्त है.
बता दें कि Bulli Bai app पर मुस्लिम और मीडिया में कार्यरत महिलाओं को निशाना बनाए जाने के बाद दिल्ली में एक महिला पत्रकार ने शिकायत दर्ज कराई है. महिला की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 509 के तहत एफआईआर दर्ज की है.
महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि कुछ लोगों के एक अज्ञात समूह द्वारा ‘बुली बाई’ के नाम से गिटहब ऐप पर उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. महिला पत्रकार की ये शिकायत दक्षिण पूर्व जिले के साइबर थाने में दर्ज हुई है.
बता दें कि इससे पहले sulli deal नाम के प्लटफॉर्म को भी Github पर लॉन्च किया गया था और इस पर भी मुस्लिम महिलाओं को ऑनलाइन बेचने जैसे संगीन आरोप लगे थे.