’47 के बाद पाकिस्तान से आए लोगों को जमीन का पट्टा देगी योगी सरकार
टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहाँ और प्रदेश के अन्य जिलों में 1947 के बाद से पूर्वी पाकिस्तान और पश्चिमी पाकिस्तान से काफी लोग आए थे, उन्हें जमीन के टुकड़े दिए गए थे. सरकार द्वारा उन्हें जमीन के टुकड़े दिए जाने के बाद उन्हें अब तक अधिकार देने की प्रक्रिया पिछली सरकारों ने नहीं की थी.”
सीएम योगी ने आगे कहा, “मैं उन्हें आश्वस्त करता हूं कि उन्हें व्यवस्थित पट्टा देने का काम सरकार करेगी. उन सभी लोगों को हम न्याय देने का काम करेंगे. जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी खास तौर पर समाजवादी पार्टी पर हमलावर रहे.
उन्होंने कहा, “रामपुर का चाकू कभी रक्षा के काम आता था. समाजवादी पार्टी की सरकार में दलितों की जमीनों और गरीबों की संपत्तियों पर कब्जा करने का वह माध्यम बन गया था.” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन लोगों को जमीन का टुकड़ा मिला था उन्हें इसका अधिकार दिया जाएगा.