मोदी की कार्यशैली के मुरीद हैं शरद पवार
टीम इंस्टेंटखबर
मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में एनसीपी प्रमुख ने कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशासन पर अच्छी पकड़ है और यही उनका पक्ष काफी मजबूत है। प्रधानमंत्री मोदी के कामकाज की शैली की प्रशंसा करते हुए शरद पवार ने कहा कि जब वो एक बार कोई कार्य करते हैं तो वह इसे पूरा करना सुनिश्चित करते हैं और काम पूरा करने के लिए पर्याप्त समय भी देते हैं।
शरद पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का स्वभाव ऐसा है कि एक बार जब वह किसी भी कार्य को हाथ में लेते हैं, तो वह यह सुनिश्चित करेंगे कि जब तक वह (कार्य) अपने निष्कर्ष पर नहीं पहुंच जाता, तब तक वह नहीं रुकेगा। शरद पवार ने कहा ने कहा कि वह बहुत मेहनत करते हैं और जिस कार्य को वह तार्किक निष्कर्ष तक ले जाते हैं, उसे पूरा करते हैं।
शरद पवार ने आगे कहा कि यूपीए की अंदरूनी बैठकों में वह सबको यही समझाते थे कि चाहे उनके और मोदी के बीच या बीजेपी के साथ कितने भी मतभेद हों लेकिन किसी को यह नहीं भूलना चाहिए कि वह मुख्यमंत्री हैं।
‘मैं बैठकों में कहा करता था कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि वह एक राज्य के मुख्यमंत्री हैं और लोगों ने उन्हें चुना है। अगर वह यहां कुछ मुद्दों के साथ आ रहे हैं, तो यह हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है कि मतभेदों को दूर किया जाए और उनके राज्यों के लोगों के हितों पर असर न हो।’
उन्होंने कहा, ‘मैं और मनमोहन सिंह यह राय रखते थे कि मोदी के खिलाफ बदले की राजनीति नहीं होनी चाहिए। हम यह राय रखते थे कि हमें स्थापित कार्यशैली से बाहर जाकर कुछ नहीं करना चाहिए और हमने ऐसा कभी किया भी नहीं।’
हालांकि, एनसीपी नेता ने यह भी कहा कि यूपीए गठबंधन के कुछ सदस्य ऐसे थे जो गुजरात सरकार और वहां के कुछ लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने के हिमायती थे।
शरद पवार से पूछा गया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में गठबंधन सरकार बने और आप नेतृत्व करें ऐसे चर्चा हो रही है उसपर क्या राय है? इस पर एनसीपी प्रमुख ने कहा कि उन्हें पद में रुचि नहीं है बल्कि नई पीढ़ी का अब वे मार्गदर्शक बनना चाहते हैं।