चुनाव आयोग ने शिवपाल की पार्टी को थमाया “स्टूल” चुनाव निशान
टीम इंस्टेंटखबर
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को उनके पार्टी निशान चाभी की जगह चुनाव आयोग ने प्रस्पा को स्टूल चुनाव निशान दिया है.
दरअसल चाभी चुनाव चिह्न हरियाणा की एक राजनैतिक पार्टी को दिया जा चुका है अत: आयोग ने प्रसपा को स्टूल चुनाव चिह्न आवंटित किया है।
प्रस्पा को स्टूल चुनाव निशान आबंटित होने पर कांग्रेस पार्टी ने योगी सरकार के उप मुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्या पर कटख भी किया है. यूपी कांग्रेस ने ट्वीट किया है “.. @kpmaurya1 जी के नसीब में जैसे-तैसे एक स्टूल आया था, बदनसीबी देखिये! वो भी शिवपाल यादव जी के हिस्से में चला गया।
गौरतलब है कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सपा व प्रसपा का गठबंधन तय हो गया है। 16 दिसंबर को दोनों दलों ने गठबंधन की घोषणा की। दरअसल, समाजवादी पार्टी यूपी चुनाव में छोटे दलों को साथ लेकर चुनाव लड़ रही है। अब तक कई पार्टियों से गठबंधन हो चुका है। सामाजिक गठजोड़ को देखते हुए सपा मजबूत भी नजर आ रही है।