चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव: AAP का उभार, बीजेपी को लगा झटका
टीम इंस्टेंटखबर
चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। चुनाव में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर निकली है। वहीं बीजेपी दूसरे नंबर पर है। 8 वार्ड में जीत दर्ज कर कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही। वहीं अकाली दल को सिर्फ 1 सीट मिली।
बता दें, आम आदमी पार्टी 14 सीटें जीतकर पहले नंबर पर है। बीजेपी 12 सीटों के साथ दूसरे, कांग्रेस 8 सीटों के साथ तीसरे और अकाली दल 1 सीट के साथ चौथे नंबर पर है। वहीं के AAP के उम्मीदवार ने बीजेपी के मेयर को हरा दिया है।
चंडीगढ़ नगर निगम में आम आदमी पार्टी की जीत पर दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि “ये जीत पंजाब में आने वाले बदलाव का संकेत है।चंडीगढ़ के लोगों ने आज भ्रष्ट राजनीति को नकारते हुए AAP की ईमानदार राजनीति को चुना है। AAP के सभी विजयी उम्मीदवारों एवं सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई। इस बार पंजाब बदलाव के लिए तैयार है।”