जूडो आत्म-सुरक्षा और आत्म-रक्षा से जुड़ा हुआ बहुत ही रोचक खेल है: आनंदीबेन पटेल
लखनऊ
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से आज राजभवन में इण्डियन ब्लाइण्ड एण्ड एसोसिएशन के मूक बधिर खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश इण्डियन ब्लाइण्ड एण्ड एसोसिएशन के महासचिव सुधीर हलवासिया के निर्देशन में मुलाकात की।
इस अवसर पर राज्यपाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुझे आज यहां फ्रांस में सम्पन्न हुई विश्व मूकबधिर जूडो प्रतियोगिता में प्रदेश की कांस्य पदक विजेता कु0 दिव्या तिवारी एवं प्रतिभागी अमान खान तथा अन्य खिलाड़ियों और अधिकारियों से मिलकर अत्यन्त प्रसन्नता हो रही है।
राज्यपाल जी ने कहा कि चण्डीगढ़ में सम्पन्न हुई प्रथम नार्थ जोन टी-10 क्रिकेट चैम्पियनशिप फार दि डेफ वुमेन में उत्तर प्रदेश की मूकबधिर महिला टीम ने दिल्ली, हरियाणा तथा पंजाब को हराकर विनर्स ट्रॉफी जीतकर गौरव प्राप्त किया है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के साथ ही देश भर में दृष्टिबाधित एवं मूकबधिर खिलाड़ी जूडो एवं सेल्फ डिफेन्स की ट्रेनिंग ही नहीं कर रहे हैं, बल्कि अपने प्रदेश व देश के लिये विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से मेडल भी प्राप्त कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे मूकबधिर बच्चों को आठ वर्षों से जूडो की ट्रेनिंग प्राप्त कर अपने आत्म-विश्वास बढ़ा रहे हैं। जूडो आत्म-सुरक्षा और आत्म-रक्षा से जुड़ा हुआ बहुत ही रोचक खेल है। मैं देख रही हूँ दिव्यांगों में इस खेल को लेकर बहुत रूचि है। बस जरूरत इस बात की है कि इन्हें उचित प्रशिक्षण दिया जाये।
इस अवसर पर महेश कुमार गुप्ता, आई.ए.एस., राज्यपाल उ0प्र0 के अपर मुख्य सचिव एवं चेयरमैन, यू0पी0 जूडो एसोसिएशन मुकेश कुमार मेश्राम, चेयरमैन, डेफ जूडो एसोसिएषन ऑफ़ इण्डिया मुनव्वर अंज़ार, सी.ई.ओ., डेफ जूडो एसोसिएशन आफ इण्डिया सुधीर हलवासिया, महासचिव, यू0पी0 ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन उमेश कुमार सिंह व प्रकाश चन्द्रा, वाइज प्रेसीडेन्ट, डेफ जूडो एसोसिएशन आफ इण्डिया दीपक गुप्ता, कोषाध्यक्ष, डेफ जूडो एसोसिएशन ऑफ़ इण्डिया अनूप गुरनानी, कोषाध्यक्ष, इण्डियन ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएशन राजेन्द्र शर्मा व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।