एशेज: दूसरे टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया बढ़त की ओर
स्पोर्ट्स डेस्क
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड के मैदान पर डे-नाइट प्रारूप में आयोजित किया जा रहा है, जिसके दूसरे दिन के खेल को आंधी के खलल के बाद तय समय से पहले रोकना पड़ा। एशेज टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 9 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले चुकी ऑस्ट्रेलिया की टीम एडिलेड में भी अपना शिकंजा कसती नजर आ रही है।
पिंक बॉल से खेले जा रहे इस डे नाइट टेस्ट मैच का पहला दिन समाप्त होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2 विकेट खोकर 221 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके बाद जब दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो उसने मार्नस लाबुशेन (103), स्टीव स्मिथ (93), एलेक्स कैरी (51), मिचेल स्टार्क (नाबाद 39) और माइकल नीसर (35) की अहम पारियों के दम पर 473 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 150.4 ओवर्स बल्लेबाजी की और 9 विकेट खोकर 473 रन बनाने के बाद पारी को घोषित कर दिया। कंगारू टीम पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे दिन के सबसे आखिरी सेशन का फायदा लेना चाहती थी और अपने गेंदबाजों के दम पर यह करने में कामयाब भी रही। इंग्लैंड के लिये एशेज में खेली गई अब तक 3 पारियों में शुरुआत बेहद खराब रही है और उसे एडिलेड टेस्ट में भी एक बार फिर से निराशा का सामना करना पड़ा।
इंग्लैंड के लिये पारी का आगाज करने आये रॉरी बर्न्स (4) और हसीब हमीद (6) एक बार अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे। मिचेल स्टार्क ने पारी के तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर रॉरी बर्न्स को स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराकर पहला झटका दिया तो वहीं पर पहली बार ऑस्ट्रेलिया के लिये अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट खेल रहे माइकल नीसर ने हसीब हमीद को स्टार्क के हाथों कैच कराया। खेल रोके जाने तक इंग्लैंड की टीम महज 17 रन ही जोड़ सकी थी और उसने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट खो दिया।