छवि बचाओ, फोटो छपवाओ’, राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तंज
टीम इंस्टैंटखबर
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना पर खर्च को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसा है. राहुल गांधी ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत साल 2016 से 2019 दौरान आवंटित राशि में करीब 80 फीसदी मीडिया प्रचार पर खर्च किए जाने को लेकर बीजेपी की सरकार को निशाने पर लिया है. मीडिया प्रचार पर खर्च का उल्लेख करने वाली एक संसदीय समिति की रिपोर्ट को लेकर शनिवार को राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि ‘छवि बचाओ, फोटो छपवाओ’ ही बीजेपी का असली नारा है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने संसदीय समिति की रिपोर्ट से जुड़ी खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘बीजेपी का असली नारा – छवि बचाओ, फ़ोटो छपवाओ!’’
गौरतलब है कि लोकसभा में गुरुवार को पेश ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के विशेष संदर्भ में शिक्षा के माध्यम से महिला सशक्तिकरण पर महिलाओं को शक्तियां प्रदान करने संबंधी बीजेपी सांसद हीना गावित की अध्यक्षता वाली समिति की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘समिति को यह बात भी देखने को मिल रहा है कि 2016 से 2019 की अवधि के दौरान जारी की गई 446.72 करोड़ रूपये में मीडिया प्रचार पर 78.91 प्रतिशत राशि खर्च की गई है और यह देखकर समिति बिल्कुल भी खुश नहीं है.’’